बाबा बालक नाथ चालीसा Baba Balak Nath Chalisa In Hindi

Baba Balak Nath Chalisa In Hindi एक भक्ति काव्य है, जो आपके मन, शरीर और आत्मा को संतुष्टि और आनंद से भर देती है। यह चालीसा आपको आपके प्रिय देवता बाबा बालक नाथ के प्रति आपकी भक्ति और विश्वास को प्रकट करने में सहायता करती है। इसके माध्यम से हम उनकी कृपा और आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं।

बाबा बालक नाथ चालीसा पढ़ने से हमारे मन में आत्मविश्वास, धैर्य और आत्मश्रद्धा की प्राप्ति होती है। यह चालीसा हमें किसी भी संकट से मुक्ति दिलाती है और हमें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए बल प्रदान करती है। यह हमारे आंतरिक अस्थायीता और भय को दूर करके हमें पूर्णता और शांति की अनुभूति करवाती है।

बाबा बालक नाथ चालीसा हमें अपने प्रेम और समर्पण की ओर प्रेरित करती है। यह हमें धार्मिक और मानवीय मूल्यों के प्रतीक बनाती है और हमें जीवन में ईमानदारी, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।

Baba Balak Nath Chalisa In Hindi

गुरू चरणों में सीस धर करूं प्रथम प्रणाम,
बख्शो मुझको बाहुबल, सेव करूं निष्काम ,
रोम रोम में रम रहा,रूप तुम्हारा नाथ
दूर करो,अवगुण मेरे, पकड़ो मेरा हाथ

बालक नाथ ज्ञान भंडारा।
दिवस रात जपु नाम तुम्हारा ॥

तुम हो जपी तपी अविनाशी।
तुम ही हो मथुरा काशी ॥

तुमरा नाम जपे नर नारी।
तुम हो सब भक्तन हितकारी ॥

तुम हो शिव शंकर के दासा।
बीच गुफा तुम्हारा वासा ॥

सर्वलोक तुमरा जस गावें।
ऋषि मुनि सब नाम ध्यावें ॥

कान्धे पर झोली विराजे।
हाथ में सुन्दर चिमटा साजे ॥

सूरज के सम तेज तुम्हारा।
मन मंदिर में करे उजारा ॥

बाल रूप धर गऊ चरावे।
रत्नों की करी दूर बलायें ॥

अमर कथा सुनने को रसिया।
महादेव तुमरे मन बसिया ॥

शाह तलाईयां आसन लाया।
शिव भोले का नाम ध्याया ॥

रत्नों का तू पुत्र कहाया।
जिमींदारो ने बुरा बनाया ॥

ऐसा चमत्कार तुमने दिखलाया।
सबके मन का भ्रम मिटाया ॥

रिद्धि सिद्धि नवनिधि के दाता।
मात लोक के भाग विधाता ॥

जो नर तुमरा नाम ध्यावें।
जन्म जन्म के दुःख बिसरावें ॥

अन्तकाल जो सिमरण करता।
भव सागर से पार उतरता ॥

संकट कटे मिटे सब रोगा।
बालक नाथ जपे जो लोगा ॥

लक्ष्मी पुत्र शिव भक्त है प्यारा।
बालक नाथ है नाम तुम्हारा ॥

दूधाधारी सिर जटा सुहावै।
अंग विभूति तन भस्म रमावे ॥

पौणाहारी बाबा, दूधाधारी।
कलयुग के तुम हो अवतारी ॥

अद्भुत तेज प्रताप तुम्हारे।
घट-घट की तुम जानन हारे ॥

बाल रूप धरि भक्तन तारे।
भक्तन के हैं पाप मिटाये ॥

गोरख नाथ सिद्ध जटाधारी।
अजमाने आया तुम्हें पौणाहारी ॥

जब उस पेश गई न कोई।
हार मान फिर मित्रता होई ॥

घट घट के अन्तर की जानत।
भले बुरे की पीड़ पछानत ॥

सूक्ष्म रूप करे पवन अहारा।
पैनाहारी हुआ नाम तुम्हारा ॥

दर पे जोत जगे दिन रैणा।
तुम रक्षक भय कोऊँ है ना ॥

भक्त जन जब नाम पुकारा।
तब ही उनका दुख निवारा ॥

सेवक करे नित तेरी पूजा।
तुम जैसा दानी नहीं दूजा ॥

तीन लोक महिमा तब गाई।
गौरख को जब कला दिखाई ॥

बालक नाथ अजय अविनाशी।
करो कृपा घट-घट के वासी ॥

तुमरा पाठ करे जो कोई।
बन्धन छूट महा सुख होई ॥

त्राहि त्राहि में नाथ पुकारूँ।
देहि दर्शन मोहे पार उतारो ॥

लै त्रिशूल शत्रुगण मारे।
भक्त जनों के काज संवारे ॥

मात पिता बन्धु और भाई।
विपत काल पूछे नहीं काई ॥

दूधाधारी एक आस तुम्हारी।
आन हरो अब संकट भारी ॥

पुत्रहीन इच्छा करे कोई।
निश्चय नाथ प्रसाद ते होई ॥

बालक नाथ की गुफा न्यारी।
रोट चढ़ावे जो नर नारी ॥

ऐतवार व्रत करे हमेशा।
घर में रहे न कोई कलेशा ॥

करूँ वन्दना सीस निवाये।
नाथ जी रहना सदा सहाये ॥

हम करें गुणगान तुम्हारा।
भव सागर करो पार उतारा ॥

बाबा बालक नाथ चालीसा पाठ करने के लाभ

Baba Balak Nath Chalisa के पाठ करने से हमें अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। Baba Balak Nath Chalisa का पाठ करने से हमारे जीवन में गहरे और दिव्य बदलाव होते हैं।

बाबा बालक नाथ चालीसा के पाठ से हमारे मन में शांति और सुकून की अनुभूति होती है। हमारी चिंताओं, तनाव और चिंताओं को दूर करके यह चालीसा हमें मानसिक स्थिरता और समृद्धि की प्राप्ति में मदद करती है।

बाबा बालक नाथ चालीसा के पाठ से हमें आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है। हमारे मन में नया उत्साह और सशक्तता का जीवन्त ज्योति जगाकर यह चालीसा हमें आपूर्णता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

बाबा बालक नाथ चालीसा के पाठ से हमारे संकटों और बाधाओं का निवारण होता है। यह चालीसा हमें रक्षा और संरक्षण प्रदान करके हमें कठिनाइयों से निकलने की शक्ति देती है और हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए मार्ग प्रशस्त करती है।

Baba Balak Nath Chalisa Video

हमें आशा है कि “Baba Balak Nath Chalisa” का यह लेख “Baba Balak Nath Chalisa In Hindi/English” +Video आपको पसंद आया होगा। आपको “Baba Balak Nath Chalisa ” के बारे में क्या विचार हैं, आप हमें आपके विचार कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment